Sindri News: अयप्पा मंदिर में पोंगल पूजा का किया गया आयोजन

Sindri Puja News

Sindri Puja News

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ हुआ कार्यक्रम संपन्न

Sindri News: सिंदरी के रोहराबांध स्थित अयप्पा मंदिर में 14 जनवरी 2025 को पोंगल पूजा का आयोजन किया गया, जो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस पूजा का कार्यक्रम इस प्रकार था:

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp
  1. प्रातःकाल (6 बजे से 7 बजे तक): गणपति हवन का आयोजन।
  2. सुबह (7 बजे से 10 बजे तक): रुद्राभिषेक।
  3. दोपहर (1 बजे से 4 बजे तक): आनंदम और तिलकुट का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया।
  4. संध्या (5 बजे से 7 बजे तक): धार्मिक कीर्तन और दीपाराधना का कार्यक्रम।
  5. रात्रि (8 बजे से आगे): पायसम (खीर) का वितरण।
    इस धार्मिक कार्यक्रम में पुजारी श्री विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अन्य सदस्यों जैसे श्री अमित कुमार, संजीव दुबे, सतीश कुमार सिंह, सूरज प्रसाद, कामरान, झामुमो मुकेश सिंह राकेश पांडेय, गोपाल पांडेय, और अनामिक तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
    साथ ही, सिंदरी की जनता और समाज के अन्य व्यक्तियों का भी विशेष सहयोग देखने को मिला।
    यह पूजा 1983 में स्थापित हुई थी और तब से लगातार हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है।