KATRAS | करोना काल के दौरान आर्य आहार केंद्र में 70 दोनों तक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने वाले संस्था के सदस्य लखन भुवालका का आकस्मिक निधन गुरुवार को हो गया. उनके निधन पर कतरास के व्यापारियों एवं आर्य व्यामशाला के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया.
Related Posts
KATRAS: जैन समाज ने कतरास पुलिस को किया सम्मानित
श्री दिगंबर जैन मंदिर कतरास से चोरी गई चांदी व कांसा की बर्तन की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जैन समाज ने कतरास पुलिस को सम्मानित किया. प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी को पुष्प गुच्छ व शाल प्रदान किया.
KATRAS | फिर से पटरी पर दौड़ेगी DC ट्रेन, दुर्गा पूजा पर शुरू होने की संभावना, श्रेय लेने की होड़ में जुटे नेता
KATRAS | धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने वाली है। रेलवे बोर्ड दुर्गापूजा से पहले धनबाद और कतरास…
जल संकट ।। बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता छाताबाद दस नंबर के निवासियों का फूटा गुस्सा
छाताबाद दस नंबर व आसपास की जनता धर्माबांध जलापूर्ति से बहुत आस लगी हुई। विशेष अग्राह के बाद एसडीओ कौशलेंद्र कुमार यादव धर्माबांध जलापूर्ति स्थल देखने धर्माबांध रवाना हुए। उनके साथ माडा सेवानिवृत कर्मी संपत सिंह समेत माडा के कार्यालय प्रभारी भी मौजूद थे। माडा एसडीओ सबसे पहले धर्माबांध बीसीसीएल के बंद चानक पहुंचे, जहां से पिट वाटर की सप्लाई दी जाती है।