September 19, 2023

KATRAS | रानी बाजार स्थित श्री कृष्णा मातृ सदन में दिनांक 16 जुलाई दिन रविवार को मुफ्त कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम झारखण्ड कैंसर सेंटर राँची, श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास एवं धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। कार्यक्रम में रांची के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार सौरव भाग लेंगे। उक्त जानकारी शुक्रवार को बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा के आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कोयलांचल की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ शिवानी झा, धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की प्रिसिडेंट डॉ गायत्री सिंह, डॉ विश्वनाथ चौधरी एवं धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की महासचिव डॉ नेहा प्रियदर्शिनी एवं न्यूट्रनिस्ट मनीषा मीनू ने दी। डॉक्टर शिवानी झा ने प्रेसवार्ता में बताया कि उक्त मुफ्त कैंसर जांच शिविर में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 9199791853 (मीना) 9262204010 (सोनी) पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। डॉक्टर शिवानी झा ने बताया कि शिविर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर समेत सभी प्रकार के कैंसर की मुफ्त जांच होगी। धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की प्रिसिडेंट डॉ गायत्री सिंह ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण कम उम्र के युवतियों में काफी संख्या में पाया जा रहा है। समय रहते अगर इसका पता लगा लिया जाए तो इस रोग के गंभीर होने से बचा जा सकता है। धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की महासचिव डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा क्रि शर्म और झिझक के कारण बहुत सारी महिलाएं बीमारी के बारे में परिवार के सदस्यों को नहीं बताती है। नतीजतन बीमारी व्यापक रूप ले लेती है। प्रेसवार्ता के मौके पर समाजसेवी विजय झा, गौतम मंडल, अनंत श्रीकृष्णा, सुरोजित बनर्जी, मुन्ना झा, धीरज सिंह आदि भी मौजूद थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *