
KATRAS | करोना काल के दौरान आर्य आहार केंद्र में 70 दोनों तक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने वाले संस्था के सदस्य लखन भुवालका का आकस्मिक निधन गुरुवार को हो गया. उनके निधन पर कतरास के व्यापारियों एवं आर्य व्यामशाला के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें