शुरू हुआ JUSTICE FOR RANA DAS AND MANSI DAS
KATRAS | बीते शुक्रवार को धनबाद प्रभातम मॉल धैया धनबाद के समीप झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह के फॉर्च्यूनर की टक्कर से बीसीसीएल में कार्यरत सीनियर सर्वेयर राणा दास एवं उनकी पत्नी मानसी दास की मौत मौके पर ही हो चुकी थी और उनके 13 वर्षीय पुत्र ऋषभ मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। आज बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कतरास सलानपुर स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए दुख जताया और मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के डॉक्टर से फोन पर बात कर बच्चे की स्थिति की जानकारी ली साथ ही किसी हाल में भी बच्चे को बचाने का आग्रह किए विधायक जी ने कहा कि अगर विदेश से भी डॉक्टर बुलाने की जरूरत पड़ती है तो बुलाएं लेकिन इस बच्चे को हर हाल में भी बचाएं। विधायक जी ने उनके #परिजनों से कहा कि आप लोग घबराएं नहीं आप #लोगो जैसी मदद चाहिए हम 24 घंटे तैयार हैं।
срочная наркологическая помощь [url=https://skoraya-narkologicheskaya-pomoshch11.ru/]срочная наркологическая помощь[/url] .