
KATRAS | मंगला आरती समिति के सदस्यों का मूल उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है । आपसी सहयोग से हमलोग कतरास के आसपास के सभी मंदिरों में हर मंगलवार को साप्ताहिक मंगला आरती सह हनुमान चालीसा का पाठ करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हमलोगों ने 66वां साप्ताहिक कार्यक्रम श्री श्री हनुमान मंदिर राजातालाब गली राजबाड़ी रोड कतरास में आप सभी के सहयोग से सम्पन्न किया । ततपश्चात सभी सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद खीर वितरण किया गया । कुछ दिन पूर्व मंगला आरती समिति के द्वारा आपसी सहयोग से श्री श्री सत्यनारायण मंदिर में रंगरोगन का कार्य किया गया। साथ ही साथ आज मंगला आरती समिति की ओर से राधाकृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार हेतु मंदिर समिति को ₹2101 राशि दिया गया।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें