Saturday, October 5, 2024
HomeकतरासKATRAS | 66 वां साप्ताहिक मंगला आरती सह सामूहिक हनुमान चालीसा का...

KATRAS | 66 वां साप्ताहिक मंगला आरती सह सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ आयोजन, श्री श्री हनुमान मंदिर राजा तालाब गली राजबाड़ी रोड कतरास में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

KATRAS | मंगला आरती समिति के सदस्यों का मूल उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है । आपसी सहयोग से हमलोग कतरास के आसपास के सभी मंदिरों में हर मंगलवार को साप्ताहिक मंगला आरती सह हनुमान चालीसा का पाठ करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हमलोगों ने 66वां साप्ताहिक कार्यक्रम श्री श्री हनुमान मंदिर राजातालाब गली राजबाड़ी रोड कतरास में आप सभी के सहयोग से सम्पन्न किया । ततपश्चात सभी सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद खीर वितरण किया गया । कुछ दिन पूर्व मंगला आरती समिति के द्वारा आपसी सहयोग से श्री श्री सत्यनारायण मंदिर में रंगरोगन का कार्य किया गया। साथ ही साथ आज मंगला आरती समिति की ओर से राधाकृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार हेतु मंदिर समिति को ₹2101 राशि दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments