
KATRAS | TETULMARI थाना अंतर्गत BCCL AREA 4 के मोदीडीह कोलियरी में संचालित भूमि कन्या आउटसोर्सिंग कंपनी में भीषण आग लग गई है.आग की लपटें इतनी जबरदस्त और भयावह है कि उसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. बताते चलें कि घटनास्थल से मात्र 50-100 मीटर की दूरी पर बस्ती भी है जिसमे सैकड़ों हजारों लोग रहते हैं. जिस प्रकार बड़ी ब्लास्टिंग से आग की लपटें तेज तेज निकल रही है संभावना है कि बस्ती को भी अपने लपेटे में ले सकती है. आस पास के लोगों ने बताया कि संध्या लगभग 6:00 बजे ब्लास्टिंग हुआ जिससे चारों और धुआ धुआ हो गया लेकिन उस समय तक आग नहीं देखा गया था। रात लगभग 9:00 बजे के करीब अचानक से भीषण आग लग गया. आग की लहरें आसमान छू रही है। वही कंपनी की ओर से आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी और हाईवा लगाया गया. जेसीबी के द्वारा मिट्टी काट कर हाईवा में डाला जा रहा है और हाईवा के द्वारा मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश किया जा रहा है। लेकिन जितनी भी मिट्टी डाला जा रहा है आग की लपटें नाम मात्र को भी कम होने को तैयार नहीं हो रही है. आग धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ती जा रही है. घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी खुलकर सामने नही आ सकी है. लेकिन सवाल है कि आखिर भूमिकन्या आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधन की लापरवाही से इतना बड़ा घटना कैसे घट गया? इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं? और यदि इस पर काबू नहीं पाया गया तो सैकड़ों हजारों लोग ब्लास्टिंग और आग के लपेटे में आ सकते हैं. घटना से पूरा बस्ती और आसपास के लोग भयभीत है। बता दे कि 3 महीना पहले 23 मार्च को इसी भूमि कन्या आउटसोर्सिंग में चाल धँसने की घटना घटी थी जिसमें 5 लोग काल की गाल में समा गए थे और आधा दर्जन से अधिक मजदूरो के घायल होने की खबर सामने आई थी। घटना से संबंधित कई फोटो वीडियो भी वायरल हुए थे लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल प्रबंधन ने घटना से इनकार कर दिया था।