Katras News: भारतीय स्टेट बैंक के 70 वां स्थापना दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक कतरासगढ़ शाखा में धूमधाम से मनाया गया. बैंक के अधिकारियों ने के काटकर वर्षगांठ मनाई. सहायक शाखा प्रबंधक विशाल धान ने कहा के भारतीय स्टेट बैंक पिछले 70 वर्षों से अपनी ग्राहकों को सेवा दे रहा है बैंक आगे और बेहतर सेवा देगी.
ग्राहक हमारे लिए भगवान है ग्राहकों की संतुष्टि में ही हमारी संतुष्टि है. मौके पर रामरूप पासवान, परमेश्वर कुमार, सुशील तिवारी, गौतम कुमार सिंह, मानिक चंद्र रजवार, अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, सुरोजित भट्टाचार्य, प्रभाष वर्मा, प्रदीप रजक, शुभम विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.