Katras News: जोगीडीह कोलियरी में मंगलवार को बीसीसीएल कर्मी मंथन बाउरी की मृत्यु के बाद परिजनों ने शव रखकर नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों, यूनियन पदाधिकारियों और मृतक के परिवार के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें सभी मांगों को स्वीकार कर लिया गया। परिजनों को तत्काल प्रोविजनल प्लेसमेंट देने का आश्वासन दिया गया, जिससे परिवार को राहत मिली।
बीमारी के कारण हुई कर्मी की मृत्यु
बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 3 के जोगीडीह कोलियरी में कार्यरत मंथन बाउरी 26 फरवरी को प्रथम पाली में काम करने के बाद अचानक बीमार हो गए। तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने छुट्टी ली और घर लौट गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें धनबाद के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल रेफर किया, जहां 2 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई।
सांसद ढुल्लू महतो ने दिलाई राहत
मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी दिलाने में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो की अहम भूमिका रही। उनकी पहल पर बीसीसीएल ने तत्काल कार्रवाई की और प्रोविजनल प्लेसमेंट पत्र सांसद ढुल्लू महतो के हाथों परिजनों को सौंपा गया। इस फैसले से परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिली और उन्होंने राहत की सांस ली।