Katras News: मंगलवार को रामकनाली ओपी में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने की, जिसमें स्थानीय गणमान्य लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा कि इस वर्ष होली और रमजान एक साथ पड़ रहे हैं, ऐसे में सभी को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क रहेगी।
ओपी प्रभारी ने निर्देश दिया कि नमाज अदा करने जा रहे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही, अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने सभी से सौहार्द बनाए रखने और मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की।