KATRAS | रामकनाली कोलियरी के यूनियन कार्यालय में ग्रामीणों व विस्थापितों की हुई बैठक‍, MDO मोडल के बारे दी गई जानकारी,आंदोलन की बनाई गई रणनीति

KATRAS | दिनांक 30-07-2023 मजदूर सह झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में एक बैठक रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में आयोजित कि गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण युवक, विस्थापित एवं स्थानीय लोग शामिल हुए. बैठक का संचालन झामुमो के युवा नेता अमर बाउरी ने किया। राजेन्द्र प्रसाद राजा ने MDO Model के बारे विस्तार से जानकारी दी और विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगार युवकों को शत् प्रतिशत नियोजन देने की मांग की गई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 08-08-2023 दिन 11बजे से सलानपुर कोलियरी में प्रदर्शन कर मांग-पत्र प्रबंधन को सौंपा जाएगा। 9-अगस्त-2023 को धनबाद में मजदूरों के महापड़ाव कार्यक्रम में भी शामिल होने का निर्णय लिया गया है। बैठक को केन्द्रीय सचिव बीसीकेयू सह झामुमो नेता कंचन महतो, पूर्व मुखिया‌ सुरेश महतो, पूर्व प्रखंड सचिव मोना महतो, छोटे लाल दास, रुपा कुम्हार झामुमो पंचायत अध्यक्ष संजय महतो एवं साजन‌ महतो, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार महतो एवं संदीप कुमार बाउरी, दिनेश कुमार महतो, शक्ति महतो, सीमंत महतो, प्रवीण कुमार, कमल दास, धनंजय महतो, अजीत दास,राकेश महतो, अजय बाउरी, अर्जुन कुमार, समर बाउरी, हरिश बाउरी, सुनील कुमार, रुपेश महतो, जितेन्द्र दुबे, सुरेश बाउरी, ढुलू बाउरी, संजय राजवार, रैना बाउरी सहित दर्जनों साथियों ने सम्बोधित किया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *