KATRAS| गुरु नानक स्कूल रांची में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल सब जूनियर एवं जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आर्य व्यायामशाला योग मंदिर कतरास के आयुष गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त कर कतरास एवं पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया. आयुष ने सब जूनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 458.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया. आयुष ने स्कॉर्ट में 165.5 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया बैंच प्रेस में 100.5 किलोग्राम में सिल्वर मैडल एवं डेड लिफ्ट में 192.5 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रोंज मैडल हासिल किया. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. आयुष गुप्ता झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे. आयुष गुप्ता के इस उपलब्धि पर कतरास में खुशी का माहौल है. वही व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा, महासचिव गुरूजी दुर्गाराम, संरक्षक वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, सचिव रंधीर बर्मन, संघठन सचिव दीपक गुप्ता, कोषाअध्यक्ष अभय बर्मन, वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश सिंह, भरत भाई कांचा, मो फेजान,विक्की रवानी, गणेश कुमार, मोहम्मद कौसर, कालाचंद बाउरी, अकाश रवानी, आदि के अलावा दर्जनों खिलाड़ी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.
Related Posts
विज्ञान मेले का आयोजन | सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह कतरास में विज्ञान मेले का किया गया आयोजन
विज्ञान मेले का आयोजन | निर्णायक मण्डली के रुप में प्रदर्शों के मूल्यांकन हेतु आमंत्रित किए गए आईएसएम और सिम्फर…
KATRAS | आर्य आहार केंद्र के सदस्य सह व्यवसाई लखन भुवलका का निधन, कतरास में शोक की लहर, आर्य व्यामशाला के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया
KATRAS | करोना काल के दौरान आर्य आहार केंद्र में 70 दोनों तक निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा देने वाले…
KATRAS | टंडा बस्ती के दिलावर नगर में जनशक्ति दल की हुई बैठक, सूरज महतो ने कहा-इच्छा शक्ति के अभाव व अज्ञानता के कारण बाघमारा में नहीं हो सका रोजगार का सृजन
KATRAS | शुक्रवार 27 अक्टूबर को कतरास के टंडा बस्ती स्थित दिलावर नगर में जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक…