KATRAS| रांची में आयोजित जूनियर पावर लिफ्टिंग में आयुष गुप्ता ने रजत पदक लेकर लहराया परचम

KATRAS| गुरु नानक स्कूल रांची में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल सब जूनियर एवं जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आर्य व्यायामशाला योग मंदिर कतरास के आयुष गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त कर कतरास एवं पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया. आयुष ने सब जूनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 458.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया. आयुष ने स्कॉर्ट में 165.5 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया बैंच प्रेस में 100.5 किलोग्राम में सिल्वर मैडल एवं डेड लिफ्ट में 192.5 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रोंज मैडल हासिल किया. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. आयुष गुप्ता झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे. आयुष गुप्ता के इस उपलब्धि पर कतरास में खुशी का माहौल है. वही व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा, महासचिव गुरूजी दुर्गाराम, संरक्षक वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, सचिव रंधीर बर्मन, संघठन सचिव दीपक गुप्ता, कोषाअध्यक्ष अभय बर्मन, वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश सिंह, भरत भाई कांचा, मो फेजान,विक्की रवानी, गणेश कुमार, मोहम्मद कौसर, कालाचंद बाउरी, अकाश रवानी, आदि के अलावा दर्जनों खिलाड़ी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp