Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासSARSWATI PUJA 2024: वीके ट्यूटोरियल्स में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का आयोजन

SARSWATI PUJA 2024: वीके ट्यूटोरियल्स में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का आयोजन

कतरास: पंचगढ़ी नदी किनारे स्थित प्रतिष्‍ठ‍ित शैक्षणिक संस्थान वीके ट्यूटोरियल्स में तीन दिवसीय बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा-अर्चना की गई। पूजा अनुष्ठान कार्य पटना से आए आचार्य आलोक पाठक की देख-रेख में हुई।

14 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे से पूजा शुरू हुई, जिसमें साढ़े 9 बजे पुष्पांजलि, दस बजे प्रसाद वितरण व शाम को संध्‍या आरती का आयोजन हुआ। 15 फरवरी को सुबह नौ बजे आरती, दोपहर दो बजे से फ्रेसर पार्टी व रियूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शाम पांच बजे संध्‍या आरती हुई।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 फरवरी को सुबह साढे़ 8 बजे हवन, शाम 4 बजे से संध्‍या आरती एवं शाम साढ़े 4 बजे मूर्ति विसर्जन किया गया। वीके ट्यूटोरियल्स के निदेशक विकास साहू ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। विसर्जन कार्यक्रम में विद्यार्थियों समेत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर संस्थान के पूराने छात्र-छात्राएं भी जुटे। सभी ने रियूनियन कार्यक्रम को जमकर इंज्योए किया। कार्यक्रम में विकास साहू समेत शिक्षक प्रीतम सिंह, राहुल दास, मोहम्मद नौशाद अंसारी, श्रुति मैम, निशा मैम, छात्र-छात्राओं में जगत रवानी, धीरज सिंह, अभिषेक पासवान, अनिष्का चौधरी, दीपू, सुमन, पिंकी श्रीवास्तव, बबली विश्‍वकर्मा, खुशी, आशिका, सुमन आदि की सक्रिये भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments