Saturday, July 27, 2024
HomeकतरासKATRAS : रास्ता काटने पहुँचे हिलटॉप कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध...

KATRAS : रास्ता काटने पहुँचे हिलटॉप कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे

कतरास: जोगता थाना अंतर्गत तेतुलमुड़ी 6/10 बस्ती में खनन एवं ब्लास्टिंग करने हेतु रास्ता काटने पहुँचे हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक व बीसीसीएल के अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए परियोजना पदाधिकारी व कंपनी के अधिकारियों ने सीआईएसएफ बलों को बुला लिया. जिनमें कई महिला सीआईएसएफ भी शामिल थी. ग्रामीण अनिता देवी एवं अन्य महिलाओं ने रास्ता काट रहे पोकलेन मशीन के आगे बैठ गई और मशीन को रोक दिया. जिसके बाद महिला सीआईएसएफ बलों ने बलपूर्वक अनिता देवी एवं अन्य को हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन झांसी की रानी की तरह संघर्ष कर रहे अनीता देवी को सीआईएसएफ के महिला जवान रास्ते से नही हटा सके. अनिता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने कंपनी के लोगों को रास्ता काटने नहीं दिया. अनिता देवी ने कहा कि बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी जोर जबर्दस्ती करके काम करना चाहती है. बिना जमीन दिए व विस्थापन किये हमलोगों को यहाँ से उजाड़ देना चाहती है. लेकिन प्रबंधन पहले विस्थापन करे, उसके बाद रास्ता काटने देंगे. दो घंटे तक चले संग्राम के बाद अंततः कंपनी एवं प्रबंधन को उलटे पाँव वापस जाना. मामले की जानकारी पाकर जोगता थाना प्रभारी भी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे. बाद में जोगता थाना प्रभारी के उपस्थिति में मोदीडीह कोलियरी कार्यालय में कम्पनी मैनेजर, प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई जिसमें प्रबंधन की ओर से बातचीत करने के लिए एक दिन का समय लिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments