Tuesday, September 17, 2024
HomeLokSabha Election 2024Loksabha Election 2024: झरिया में वॉक फॉर वोट कार्यक्रम का किया गया...

Loksabha Election 2024: झरिया में वॉक फॉर वोट कार्यक्रम का किया गया आयोजन, शामिल हुई सुनैना किन्ननर

झरिया: सेल चासनाला की पहल पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को वॉक फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सपोर्ट यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया किया। राजग्राउंड स्थित बीआरसी भवन से शुरू हो कर लक्ष्मणिया मोड़, झरिया बाजार, बाटा मोड़, चार नंबर, होते हुए इंदिरा चौक में समाप्त हुआ। रैली में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। साथ में चुनाव में मतदान का को दर्शाता आकर्षक झांकी भी चल रहा था। आगे आगे दिव्यांग जन चल रहे थे। हाथों में तख्तियां लिए लोग नारा लगा रहे थे। पांच साल नहीं पछताना है वोट देने जाना है। दिव्यांगजन भी वोट करेंगे, भ्रष्टाचार पर चोट करेंगे। जैसे नारों से गूंज रहा था।

कार्यक्रम में एडीएम हेमा प्रसाद, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, प्रसून्न कौशिक, निर्वाचन आयोग के ब्रांड एम्बेसडर श्वेता किन्नर, सेल के सीजीएम संजय तिवारी, जी एम उदय कुलकर्णी, अगम मनीष भाटिया, सनी कुमार, सीओ राम सुमन प्रसाद शैलेश रंजन वरुण कुमार, पी डब्लू डी आई कॉन प्रमोद कुमार यादव, डॉ दिलीप कुमार ग्रीन लाइफ के डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के अखलाक अहमद शिवचरण शर्मा श्रीकांत अम्बष्ठ अनिल जैन नरेंद्र मंडल मोहम्मद इकबाल अशफाक हुसैन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी-अनिता कुजूर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी झरिया-अलका रानी महिला परवेक्षका-शशि प्रिया, कुंती कुमारी, सीमा कुमारी, शशि पूनम लकड़ा, कामिनी कुमारी, बीईईओ लीला उपाध्याय, सुनील सिंह, कृष्णा पांडेय, विजय तिर्की, बर्जेश पांडेय, राजन श्रीवास्तव, श्रीकांत यादव, अंगद पांडे, अनिल जैन, शिवचरण शर्मा, रूमी खान, श्रीकांत अम्बष्ट श्रीकांत, ईश्वर शर्मा, सत्यनारायण भोज गढ़िया, महताब आलम, बबलू पेंटर, मो एहतेशाम,सहित सैकड़ों लोग उपाथित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023