MAHUDA | काली पूजा कार्यक्रम में शामिल हो जनशक्ति दल के अध्यक्ष ने की अराधना, श्रद्धालुओं के बीच बांटे खीर-पूरी

MAHUDA | पाथलगढ़िया पंचायत के नागदा बस्ती में आयोजित काली पूजा के कार्यक्रम में जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर श्री महतो ने मां काली से आर्शीवाद प्राप्त कर पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों की सुख-शांति और संपन्नता की कामना की। श्री महतो ने कमेटी के सारे सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मौके पर श्री महतो का कार्तिक महतो, विक्की, जमुना प्रसाद, माथुर राय आदि ने स्वागत किया। इस के अलावे श्री महतो ने कतरास एलआईसी ऑफिस के पास आयोजित काली पूजा के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। यहां उन्होंने मां काली का आर्शीवाद प्राप्त करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच अपने हांथों से प्रसाद के रूप में खीर-पूरी का वितरण किया। जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो खरखरी स्थि‍त जलहरी मां काली मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर उनका मुख्यरूप से कुंदन रजक ने भव्यरूप से स्वागत किया। श्री महतो ने बाघमारा की जनता के जनता के लिए सुख-समृद्ध‍ि की कामना की। फिर उसके बाद श्री महतो बांसजोड़ा स्थ‍ित काली मंदिर पहुंचकर माता रानी का दर्शन किया। इस अवसर पर उनके दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *