

MAHUDA | (बन बिहारी): महुदा से राजगंज फोरलेन सड़क पर शनिवार को एक ट्रक ने मालवाहक ऑटो को धक्का मार दी, जिससे ऑटो का अगला हिस्सा पूरी से क्षतिग्रस हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो महुदा से महुदा मोड़ की ओर जा रहा था कि अचानक राजगंज की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार से आकर ऑटो को ठोकर मार दी ऑटो हो गई पलटी बाल बाल बच्चे ड्राइवर। मालवाहा टेंपो में था सीमेंट लोड ऑटो की अगला हिस्सा हो गई क्षतिग्रस्त। घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची और ट्रक एवं टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें