December 5, 2023

MAHUDA : गुरूवार 16 नवंबर को महुदा मोड़ स्थि‍त मिल्लत कमेटी के सौजन्य से जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। इस जलसा में दूर-दराज से आए इस्लाम के विद्वानों ने तकरीर की, जिसे सुनने के लिए भारी संख्‍या में धर्मावलंबी मौजूद थे। कमेटी की ओर आमंत्रति किए जाने पर जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए। मौके पर मदरसा तालिमुल इस्लाम की ओर से श्री महतो को पगड़ी बांधकर व बैच लगाकर सम्मानित करते हुए स्वागत किया। श्री महतो ने कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *