Mangal Arti || मंगला आरती समिति कतरास के तत्वाधान में 119 वां साप्ताहिक मंगला आरती सह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

Mangal Arti
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Mangal Arti || मंगला आरती समिति कतरास अपने धर्म प्रचार प्रसार में निरंतर अग्रसर


Mangal Arti || श्री श्री गंगा गौशाला कतरास करकेंद के 105 वें वार्षिक महोत्सव केशव अवसर पर महाराज श्री दुर्गेश आचार्य जी की कथा के उपरांत मंगला आरती समिति कतरास के तत्वाधान में 119 वां साप्ताहिक मंगला आरती सह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न हुआ। ततपश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद फल, माखन-मिसरी, संदेश आदि का वितरण किया गया।

श्री गंगा गौशाला समिति का आभार जिन्होंने मंगला आरती समिति को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन कीर्तन का मौका दिए हैं। बताते हुए अपार हर्ष की अनु‍भूति हो रही है कि मंगला आरती समिति ने जो धर्म के प्रचार प्रसार में अपनी सहभागिता निरंतर निभाते आ रही है इसी क्रम में लगभग दर्जनों मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा प्रारंभ हो चुका है और आने वाले समय में मंगला आरती की गूंज पूरे भारत में सुनाई देगी।

समिति की ओर से आचार्य जी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह दिया गया। उन्होंने भी समिति के इस कार्य की प्रशंसा की और हर संभव मदद करने की बात कही।