कतरास: पचगढ़ी मेन रोड स्थित श्रीश्री सालासर बालाजी मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ तीन दिवसय श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 23, 24 व 25 अप्रैल को होने वाले उक्त कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति तैयारी अंतिम को रूप देने में युद्ध स्तर पर लगे हैं। मंदिर के पंडित रासबिहारी शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह 8 बजे से संगीतमय अखंड रामायण पाठ, सुबह 10 बजे से सवामणी भोग व शाम 6 बजे से बालाजी की आरती की जाएगी। 24 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह आठ बजे से हवन व रामायण पाठ विश्राम, सुबह दस बजे से छप्पन भोग, दोपहर साढे 12 बजे से खिचड़ी महाभोग, शाम साढ़े 5 बजे से बनारस गंगा आरती के तर्ज पर बालाजी आरती होगी। श्री शर्मा ने आगे बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन 25 अप्रैल दिन गुरूवार को सुबह साढ़े 7 बजे बालाजी की आरती, सुबह ने 9 बजे से 1008 सहस्त्रनाम पूजन, दोपहर 3 बजे से संगीतमय सुंदरकांड एवं संध्या 6 बजे से महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पचगढ़ी के श्रीश्री सालासर बालाजी मंदिर सजधज तैयारए, बनारस गंगा आरती के तर्ज पर होगा बालाजी आरती, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
