
MUMBAI | बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को मुंबई में दिल दौरा पड़ा है. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 4.30 बजे शाहनवाज हुसैन को सीने में दर्द की तकलीफ होने के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. ECG जांच के दौरान पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. वो इस वक्त आईसीयू में एडमिट हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अस्पताल के जलील पार्क से बात की. उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक के बाद शाहनवाज हुसैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है.