Nationwide Trade Union Strike: देश के तमाम श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय शांतिपूर्ण औद्योगिक देशव्यापी हड़ताल संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूर ने मिलकर अपनी अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए औद्योगिक हड़ताल भारत कोकिंग कोल लिमिटेड सहित पूरे कोल इंडिया लिमिटेड में शत प्रतिशत सफल कर दिखाया राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा सिंह ने सभी मजदूर एवं श्रमिक संगठनों और इंडिया गठबंधन के सभी राजनीतिक दल सामाजिक संगठन तथा आम जनों को भी को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि यह हड़ताल में बैंक बीमा कंपनियों ने भी सरकार की दमनकारी नीतियों विरोध करते हुए हमारा साथ दिया देश की सत्ता पर बैठी मजदूर विरोधी भाजपा सरकार जो लगातार मजदूरों पर दमनात्मक करवाई उसके अधिकारों में कटौती श्रमिक कानून मे कटौती तमाम पब्लिक सेक्टर को चन्द पूंजी पत्तियों अप ने मित्रों के हवाले एमडीओ मोड़ के तहत ठेका आउटसोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से देश के करोड़ नौजवान के रोजगार के हर दरवाजे बंद कर रही है
कोल इंडिया की संपत्ति निजी स्वार्थ में अपने पूंजीपतियों के हवाले कर रही है भारत कुकिंग कोल लिमिटेड और पूरी कंपनी पर अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है
44 श्रमिक कानून में मिलने वाली सभी श्रमिकों कि सुविधाएं और मजदूर हित की बात को दरकिनार कर चार लेबर कोड लागू किया जा रहा है जिससे पूंजी पत्तियों को मजदूर के वेतन कम दर पर निर्धारित करने का अधिकार अपने हक और अधिकार के लिए हड़ताल पर प्रतिबंध ग्रेच्युटी और पेंशन के अधिकारों से अलग करने तथा सप्ताह में 90 घंटे काम करने 8 घंटे के पल्ले को 12 घंटे बढ़ाकर जैसे अमानवीय कानून अधिकार नियोक्ता को दिया जा रहा है । मेडिकल अनफिट कामगार के बच्चों को प्राप्त सुविधा पूरी तरह से समाप्त कर रही है निश्चित रूप से इस हड़ताल से सरकार मजदूर विरोधी काले कानून को वापस लेने का काम करेगी
Nationwide Trade Union Strike: देश की सत्ता पर बैठी भाजपा सरकार लगातार मजदूरों पर कर रही है दमनात्मक करवाई-अनुपमा सिंह
देश की सत्ता पर बैठी भाजपा सरकार लगातार मजदूरों पर कर रही है दमनात्मक करवाई-अनुपमा सिंह
