झरिया: झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 फरवरी को आयोजित सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को मेनरोड स्थित देशबंधु सिनेमा, कतरास मोड़ एवं इंदिरा चौक में हस्ताक्षर अभियान चला कर आमलोगों से 24 घंटे का घरना में शामिल होने की अपील की गई । शाम तक 705 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना नैतिक समर्थन दिया । इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के विषय मे आमलोगों से राय ली गई । लोगो ने कहा कि इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की जरूरत है । इस सत्याग्रह आंदोलन में पूरी झरिया के लोग आपके साथ है । बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भी हस्ताक्षर कर कहा कि प्रदूषण के कारण झरिया में दिव्यांग लोगों की संख्या बढ़ रही है । हम सब भी प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन में साथ देंगें । समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने कहा कि झरिया का वायु प्रदूषण प्रमुख समस्याओं में एक है जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है । इसके कारण भावी पीढ़ियों को खतरा उत्पन्न हो गया है । जिंदगी के हर मोड़ पर प्रदूषण से सामना करना पड़ रहा है। भोजन हो या पानी या हवा हर जगह प्रदूषक मौजूद है । इस पर सरकार एवं कोयला कंपनियों को न्याय पूर्ण करवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस सत्यग्रह में सभी वर्ग के लोग साथ आएं । हस्ताक्षर अभियान में गोपाल अग्रवाल, शिवचरण शर्मा,चैतन्य कुमार मिश्रा, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, अरुण साव, श्रीकांत अम्बष्ठ,शिवबालक पासवान, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, अशोक पाण्डेय, रौनक केशरी, अजय वर्मा, प्रिय सिंह,पुष्पांजलि कुमारी, असगर अली, सूरज गुप्ता बिट्टू पाण्डे सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया ।
Related Posts
JHARIA : बेलगड़िया टाउनशिप में दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले सभा का किया गया आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp महामहिम राष्ट्रपति को झरिया के ज्वलंत से जुड़ी…
लर्न एंड प्ले स्कूल में बच्चों ने लगाए पौधे, अभिभावकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संस्कार दें अभिभावक:समाजसेवी…
JHARIA : सहायक उपकरण वितरण के लिए झरिया में 24 नवंबर को लगाया जाएगा दिव्यांगता जांच शिविर
सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के सहयोग से झरिया राज ग्राउंड प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित रिसोर्स केंद्र परिसर में 24 नवंबर को दिव्यांकता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।