झरिया: झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 फरवरी को आयोजित सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को मेनरोड स्थित देशबंधु सिनेमा, कतरास मोड़ एवं इंदिरा चौक में हस्ताक्षर अभियान चला कर आमलोगों से 24 घंटे का घरना में शामिल होने की अपील की गई । शाम तक 705 लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना नैतिक समर्थन दिया । इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के विषय मे आमलोगों से राय ली गई । लोगो ने कहा कि इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की जरूरत है । इस सत्याग्रह आंदोलन में पूरी झरिया के लोग आपके साथ है । बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भी हस्ताक्षर कर कहा कि प्रदूषण के कारण झरिया में दिव्यांग लोगों की संख्या बढ़ रही है । हम सब भी प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन में साथ देंगें । समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने कहा कि झरिया का वायु प्रदूषण प्रमुख समस्याओं में एक है जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो गया है । इसके कारण भावी पीढ़ियों को खतरा उत्पन्न हो गया है । जिंदगी के हर मोड़ पर प्रदूषण से सामना करना पड़ रहा है। भोजन हो या पानी या हवा हर जगह प्रदूषक मौजूद है । इस पर सरकार एवं कोयला कंपनियों को न्याय पूर्ण करवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस सत्यग्रह में सभी वर्ग के लोग साथ आएं । हस्ताक्षर अभियान में गोपाल अग्रवाल, शिवचरण शर्मा,चैतन्य कुमार मिश्रा, डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, अरुण साव, श्रीकांत अम्बष्ठ,शिवबालक पासवान, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, अशोक पाण्डेय, रौनक केशरी, अजय वर्मा, प्रिय सिंह,पुष्पांजलि कुमारी, असगर अली, सूरज गुप्ता बिट्टू पाण्डे सहित सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किया ।
Related Posts
16 सूत्री मांग को लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति ने बलियापुर प्रखंड कार्यालय गेट के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
झरिया: मार्क्सवादी समन्वय समिति के बैनर तले 16 सूत्री मांग को लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय सचिव कॉमरेड बबलू…
JHARIA | एरियर पेमेंट में टैक्स कटौती को लेकर संयुक्त मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन
मजदूरों के काटे गए पैसे पर करे अविलंब विचार, नही तो होगी उग्र आंदोलन, तुलसी रवानी Telegram Group Join Now…
JHARIA : गुरुनानक देव जी की 554 वां जयंती धूमधाम से मनायी गयी, झरिया विधायिका माथा टेक लिया आशीर्वाद
झरिया क्षेत्र के अन्तर्गत कोयरी बांध स्थित गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी की 554 वां जयंति के अवसर पर झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह एवं धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मत्था टेक कर आशिर्वाद प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में गुरूद्वारा प्रबंध कमिटी ने उन्हे सरोपा भेंट कर सम्मानित किया