
DHANBAD | श्री श्री श्याम पूजा कमेटी झरना पड़ा ,पार्क मार्केट के नाइजीरिया फिश फेस्टिवल थीम पर निर्मित पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि विकास रंजन सिंह उर्फ पप्पू सिंह, प्रदीप मंडल जे पी हॉस्पिटल के डायरेक्टर,अध्यक्ष दिनेश प्रधान, विकास सिंह चौधरी, शिव प्रसाद मित्रा , सचिव मुरारी मोहन चटर्जी द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष विकास रंजन सिंह ने बताया यह 44 साल का पूजा है और हर बार अनोखा पंडाल बनाया जाता है काफी संख्या में भीड़ होती है मेरी काली मां से यही प्रार्थना है कि धनबाद के निवासियों पर मां का आशीर्वाद सदा बना रहे। पूजा समिति के अध्यक्ष विकास सिंह चौधरी ने बताया नाइजीरिया के फिश फेस्टिवल पर आधारित यह पूजा पंडाल दर्शनार्थियों के लिए काली पूजा में आकर्षण का केंद्र है, यहां मेला भी लगा हुआ है जो 15 नवंबर तक रहेगा, धनबाद के अलावा, गिरिडीह, बोकारो ,आसनसोल, पुरुलिया दूर-दूर से पंडाल देखने के लिए आ रहे हैं।