सड़क दुर्घटना || कार और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत

सड़क दुर्घटना || राजगंज थाना क्षेत्र के  डोमपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना  में बाइक सवार युवक  की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक बरवाअड्डा दिशा से राजगंज की और आ रहे थे. अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

मृतक युवक की पहचान ब्राह्मणडीहा निवासी राजेंद्र उपाध्याय के रुप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मृतक युवक का शव धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना पर झारखंड जनहित मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष माना पाठक, धनबाद जिला के मिडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी, आजसू पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हलधर महतो,  टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता रतिलाल टुडू,बगदहा पंचायत के मुखिया बाबूलाल महतो, पत्रकार अमर तिवारी ने दुःख व्यक्त की।