Saturday, October 5, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालसीतारामपुर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चलाया जागरूकता अभियान || संदिग्ध वस्तु...

सीतारामपुर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चलाया जागरूकता अभियान || संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखे तो 139 पर करें डायल-RPF

सीतारामपुर । सीतारामपुर आरपीएफ ने सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर और ट्रैन में यात्री जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान यात्रियों को जागरूक करते हुए लोंगो से अपील किया गया की चलती ट्रैन पर पत्थर ना मारे ,बेवज़ह ट्रैन में चैन खींच कर गाड़ी ना रोके यह कानूनी अपराध है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कानूनी करवाई की जायगी । वही महिला एबं बच्चों की सुरक्षा, मानब तस्करी ट्रेसपासिंग, नशाखु रानी क़े बारे में बताया गया तथा यात्रियों से कहा की किसी अनजान ब्यक्ति से खाने पीने का समान ना ले । चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोकने , जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करे एबं बंद रेलवे गेट को ना पार करने, और महिला बोगी में पुरुष को यात्रा ना करने हिदायत दी गई । साथ ही जागरूक करते हुए अपील किया गया की ट्रैन या रेलवे परिसर में कोइ संदिग्ध ब्यक्ति या बस्तु दिखने पर तुरंत आर पी एफ को इसकी सूचना 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments