मुंबई में ‘King’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना, रिपोर्ट्स में दावा
Shah Rukh Khan Injury News: बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘King’ की शूटिंग के दौरान SRK को एक हादसे में चोट लग गई है। चोट गंभीर होने के कारण उन्हें जल्द ही इलाज के लिए अमेरिका (US) भेजा गया है।
चेहरे पर लगी चोट, जल्दबाजी में भेजा गया हॉस्पिटल
रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन के वक्त शाहरुख को फेस पर गहरी चोट लग गई। चोट की गंभीरता को देखते हुए उनकी टीम ने बिना समय गंवाए उन्हें US के एक स्पेशल मेडिकल फैसिलिटी में ट्रीटमेंट के लिए शिफ्ट कर दिया।
‘King’ है शाहरुख की बहुचर्चित वापसी फिल्म
‘King’ फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज़ बना हुआ है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए शाहरुख एक बार फिर दमदार एक्शन रोल में लौटने वाले हैं। हालांकि हादसे की वजह से फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। फिल्म से जुड़ी टीम या प्रोडक्शन हाउस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
फैंस कर रहे speedy recovery की दुआ
SRK के millions of fans सोशल मीडिया पर उनकी जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #GetWellSoonSRK ट्रेंड कर रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि SRK को कब तक हॉस्पिटल में रहना पड़ेगा और वो कब शूटिंग पर लौट पाएंगे।
नोट:
इस खबर पर हम लगातार नज़र बनाए हुए हैं। जैसे ही SRK या उनकी टीम की ओर से कोई official confirmation या update आएगा, हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।
