श्री राधा अष्टमी उत्सव | इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा श्री राधा अष्टमी एवं नौका विहार उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भगवान के नौका विहार के साथ की गई। सुंदर गोविंद प्रभु ने राधा रानी जन्मोत्सव कथा भक्तो के बीच बताया। कथा के पश्चात भगवान की महा आरती, 56 भोग एवं उत्सव में आए भक्तो के मध्य प्रसाद का वितरण किया गया। पिछले 3 वर्षो से नौका विहार का आयोजन ब्लू लगून में श्री राधा अष्टमी के दिन किया जाता है। इस वर्ष आकर्षक नौका इस्कॉन कुसुम विहार से जुड़े दिल्ली के भक्तो के द्वारा मंगाया गया था, जिसकी सज्जा धनबाद के भक्तो के द्वारा की गई।इस्कॉन प्रबंधक सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री राधा अष्टमी उत्सव की तैयारी में भक्त जन्माष्टमी के बाद से ही लग जाते है। भगवान के प्रति धनबाद वासियों का स्नेह एवं उत्सव मनाने का उत्साह देखने योग्य होता है, सभी भक्त छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखते है और उत्सव को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग देते है।
Related Posts
DHANBAD : हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन ने लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मनाया मानव अधिकार दिवस, खाद्य सामग्री व कंबल का किया वितरण
हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर ने बताया की आज के समय में लोगो द्वारा माता पिता के अधिकारों को छीनकर उन्हे घर से बेघर कर दिया जाता है जो माता पिता अपना पूरा जीवन अपने बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए जरूरत पड़ने पर अपना सबकुछ निछावर कर देते हैं।
DHANBAD | समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संप्रेषण गृह के 06, जिला बाल संरक्षण इकाई के 04 पदों एवं समेकित बाल विकास योजना के 54 पदों पर कार्यरत कर्मियों की सेवा विस्तार को लेकर बैठक
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में धनबाद जिला में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत…
पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम | डीएवी + 2 विद्यालय पाथरडीह में किया गया पौधरोपण
झरिया। डी. ए. वी. + 2 उच्च विद्यालय, पाथरडीह, धनबाद में गुरुवार को आर.एस.पी. कॉलेज झरिया के बीएड सेमेस्टर-2 सत्र-2023-25…