श्वेता किन्नर को चुनाव आयोग ने बनाया अपना चुनावी आईकॉन

आयोग की टीम पहुंची छमछम देवी किन्नर के आवास जामाडोबा, वोट प्रतिशत बढ़ाने में झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष से मांगा सहयोग

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

झरिया। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला चुनाव आयोग की टीम रविवार 24 मार्च को जामाडोबा स्थित झारखंड प्रदेश किन्नर समाज की अध्यक्ष छमछम देवी किन्नर के आवास पहुंची। अधिकारियों ने कहा कि वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किन्नर समाज को भी आगे आना होगा। इसके लिए श्वेता किन्नर को चुनाव आयोग अपना चुनावी आईकॉन बनाने की घोषणा करती है। धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एडीएम विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, झरिया के सीओ राम सुमन प्रसाद समेत कई अधिकारी जामडोबा पहुंचे। छमछम देवी से आशीर्वाद प्राप्त कर चुनाव शांतिपूर्ण हो, इसके लिए प्रार्थना की। मौके पर एडीएम हेमा प्रसाद ने कहा कि झरिया विधानसभा में मतदान की प्रतिशत काफी कम है। उसे इस बार बढ़ाना एक लक्ष्य है। जिसको लेकर लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। और इसके लिए किन्नर समाज का भी सहयोग लिया जा रहा है। नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि झरिया में मतदान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर निगम के हर कर्मी जीतोड़ जनसंपर्क कर रहे हैं। जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हमलोग किन्नर समाज का भी सहयोग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास पर पहुंचे हैं।  बीएलओ मिथलेश विश्वकर्मा और मधुसूदन प्रसाद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *