सिम्फर में कार्यरत चिन्हित कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना

धनबाद : सिम्फर में वर्षों से कार्यरत 169 केजुवल वर्कर चिन्हित कर्मचारियों पर जबरन ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने के को लेकर अधिकारियों द्वारा बनाये जा रहे दबाब से आहत कर्मचारियों ने सिम्फर गेट के सामने आज से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये है । और नियमीतीकरण की मांग कर रहे हैं । धरना पर बैठे कर्मचारियों की मानें तो विगत तीस वर्षों से वहां काम कर रहे हैं और माननीय सांसद भारत सरकार के अनुशंसा पर 31-12-2004 तक सिम्फर के पूर्व प्रबंधन के द्वारा सभी केजुवल वर्करों को नियमितीकरण हेतु चिन्हित करते हुए चिन्हित कर्मचारीयो का दर्जा दिया गया था । जो की माननीय उच्च न्यायालय में विचार धीन है । पर सिम्फर के नये प्रबंधन द्वारा इन सब को दरकिनार करते हुए ।ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने का दबाब बना जा रहा हैं जो की कदापी उचित नहीं है।जिसके लेकर केन्द्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मजदूर यूनियन के बैनर तले अपने हक की लडाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं ।और जब तक प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मानी धरना जारी रहेगा बाइट -मोहम्द शहजादा चिन्हित कर्मचारु सिम्फर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *