धनबाद : सिम्फर में वर्षों से कार्यरत 169 केजुवल वर्कर चिन्हित कर्मचारियों पर जबरन ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने के को लेकर अधिकारियों द्वारा बनाये जा रहे दबाब से आहत कर्मचारियों ने सिम्फर गेट के सामने आज से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये है । और नियमीतीकरण की मांग कर रहे हैं । धरना पर बैठे कर्मचारियों की मानें तो विगत तीस वर्षों से वहां काम कर रहे हैं और माननीय सांसद भारत सरकार के अनुशंसा पर 31-12-2004 तक सिम्फर के पूर्व प्रबंधन के द्वारा सभी केजुवल वर्करों को नियमितीकरण हेतु चिन्हित करते हुए चिन्हित कर्मचारीयो का दर्जा दिया गया था । जो की माननीय उच्च न्यायालय में विचार धीन है । पर सिम्फर के नये प्रबंधन द्वारा इन सब को दरकिनार करते हुए ।ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने का दबाब बना जा रहा हैं जो की कदापी उचित नहीं है।जिसके लेकर केन्द्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मजदूर यूनियन के बैनर तले अपने हक की लडाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं ।और जब तक प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मानी धरना जारी रहेगा बाइट -मोहम्द शहजादा चिन्हित कर्मचारु सिम्फर
Related Posts
नित्यानंद मंडल बने धनबाद महानगर भाजयुमो जिलाध्यक्ष तो मनीष साव ग्रामीण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : नित्यानंद मंडल धनबाद महानगर भाजयुमो के…
DHANBAD : बिहार-झारखण्ड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन
00 करीब से ज्यादा हड़ताली सेल्स प्रोमोशन इम्पलाईयों ने रणधीर वर्मा चौक पर एकत्रित होकर केन्द्रीय सरकार तथा प्रबन्धन मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रणघीर वर्मा चौक से एक जुलूस निकाला गया जो शहर के विभिन्न प्रान्तों की परिक्रमा कर पुनः रणघीर वर्मा चौक पर आकर एक सभा में तब्दील हो गया।
DHANBAD | बैंक मोड़ में युवक ने फांसी लगा दे दी जान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | बैंक मोड़ इलाके में रहने वाले…