Live Updates: U.S. Moves B-2 Bombers as Iran and Israel Exchange Strikes | President Trump to Meet National Security Council Amid Rising Tensions
US B-2 Bombers Movement: वॉशिंगटन ने सैन्य विकल्पों को सक्रिय किया, ट्रंप करेंगे अहम सुरक्षा बैठक; युद्ध में कूदने की संभावना पर मंथन तेज
US B-2 Bombers Movement: ईरान और इज़राइल के बीच चौथे दिन भी हमलों का सिलसिला जारी है। इस बढ़ते टकराव के बीच अब अमेरिका ने रणनीतिक कदम उठाते हुए B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स को पश्चिम एशिया क्षेत्र में तैनात कर दिया है। अमेरिकी सैन्य सूत्रों के अनुसार, यह तैनाती राष्ट्रपति ट्रंप को विकल्प देने के लिए की गई है, भले ही इन युद्धक विमानों का सीधा उपयोग न किया जाए।
शनिवार की शाम तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के साथ एक आपातकालीन बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें यह तय किया जाएगा कि अमेरिका इस सैन्य संघर्ष में शामिल होगा या नहीं।
अमेरिका का इरादा – हस्तक्षेप या रणनीतिक दबाव?
रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि B-2 बॉम्बर्स की तैनाती का मकसद केवल सैन्य तैयारी नहीं, बल्कि रणनीतिक दबाव बनाना भी हो सकता है। इससे ईरान और इज़राइल दोनों पर यह स्पष्ट संदेश जाता है कि यदि हालात बिगड़े तो अमेरिका सीधे हस्तक्षेप कर सकता है।
ईरान-इज़राइल संघर्ष: स्थिति गंभीर
ईरान और इज़राइल के बीच जारी हवाई हमलों और ड्रोन स्ट्राइक्स में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और दोनों देशों के सैन्य अड्डे भारी नुकसान झेल चुके हैं। इज़राइल ने कई ईरानी ठिकानों को निशाना बनाया, तो ईरान ने भी बैलेस्टिक मिसाइल से जवाब दिया।
वैश्विक प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र, रूस, चीन और फ्रांस जैसे देशों ने सीजफायर की अपील की है। अमेरिका की सक्रियता से यह टकराव अब एक वैश्विक संकट का रूप ले सकता है।