बाघमारा | खरखरी कॉलोनी की यौन शोषण की शिकार युवती के मामले मे मधुबन पुलिस द्वारा परिजनों के दवाब के बाद युवक मधुबन थाना पहुच गया।जहां युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया।आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत मे लेने के बाद युवक और युवती के दर्जनों स्वजन थाना पहुंचे। साथ साथ पीड़ित युवती के घर वाले मधुबन थाना पहुंचकर पुलिस से आरोपी युवक के विरुद्ध त्वरित कार्यवाई को लेकर पुलिस से गुहार लगाई।पुलिस द्वारा अपने थाना परिसर के आवास में दोनो पक्षो के फरियाद के बाद आरोपी युवक को जेल भेजने की बात कही।इधर पीड़िता पक्ष पुलिस की शिथिलता और निष्क्रियता से नाराजगी व्यक्त की गई। युवती की माँ ने पुलिस पर युवक के पक्ष में कार्य करने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता युवती थाना से निकल कर सड़क पर लेट कर जान देने की बात कह कर चिल्लाने लगी।पीड़िता युवती का कहना था कि तीन दिन पूर्व शिकायत देने के बाद भी मधुबन पुलिस कोई कार्रवाई नही की। युवक के मामा द्वारा 6 माह का गर्भपात कराने और युवक को छोड़ने के नाम पर पांच लाख रुपया देने की बात कही जा रही थी। मामला गंभीर देख मामले की जानकारी महुदा इस्पेक्टर को दी गयी।आरोपी युवक विक्रांत रजवार युवती को रखने के लिए तैयार नहीं था। मालूम हो कि छह माह की गर्भवती व यौन शोषण की शिकार पीड़िता युवती ने सोमवार को आरोपी युवक के बिरुद्ध मंदिर में झूठी शादी रचाने, परिजनों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत लंबे समय से यौन शोषण करने, बार बार गर्भपात करवाने व छह माह की गर्भवती होने के बाद साथ रखने से इंकार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत देकर उचित कार्यवाई की मांग की थी।
Related Posts
BAGHMARA | बाघमारा की जनता को दिलाएंगे गंदी राजनीति से आजादी:सूरज महतो
BAGHMARA | शुक्रवार 29 सितंबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो खरखरी पंचायत के मुखिया कुन्दन कुमार रजक से…
LOYABAD : जनशक्ति दल का कारवां पहुंचा लोयाबाद के वार्ड नंबर आठ क्षेत्र, बोले-सूरज महतो-वर्तमान जनप्रतिनिधि से बाघमारा की जनता त्रस्त
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने श्री महतो को गले लगाकर अभी से ही जीत की बधाई देने लगे हैं। इधर लोगों से मिलने के दौरान दल के अध्यक्ष श्री महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान मुझे लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे साफ हो गया है कि आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी एकमत होकर परिवर्तन करने जा रहे हैं।
सड़क पर उतरने वाले नागरिकों की मांग को ले आंदोलन, किया सड़क जाम
बाघमारा: भीमकनाली-पेंडास रोड पर चर्च की भराई और जल विक्रेताओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग को लेकर रविवार को…