बाघमारा | खरखरी कॉलोनी की यौन शोषण की शिकार युवती के मामले मे मधुबन पुलिस द्वारा परिजनों के दवाब के बाद युवक मधुबन थाना पहुच गया।जहां युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया।आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत मे लेने के बाद युवक और युवती के दर्जनों स्वजन थाना पहुंचे। साथ साथ पीड़ित युवती के घर वाले मधुबन थाना पहुंचकर पुलिस से आरोपी युवक के विरुद्ध त्वरित कार्यवाई को लेकर पुलिस से गुहार लगाई।पुलिस द्वारा अपने थाना परिसर के आवास में दोनो पक्षो के फरियाद के बाद आरोपी युवक को जेल भेजने की बात कही।इधर पीड़िता पक्ष पुलिस की शिथिलता और निष्क्रियता से नाराजगी व्यक्त की गई। युवती की माँ ने पुलिस पर युवक के पक्ष में कार्य करने की बात कही। जिसके बाद पीड़िता युवती थाना से निकल कर सड़क पर लेट कर जान देने की बात कह कर चिल्लाने लगी।पीड़िता युवती का कहना था कि तीन दिन पूर्व शिकायत देने के बाद भी मधुबन पुलिस कोई कार्रवाई नही की। युवक के मामा द्वारा 6 माह का गर्भपात कराने और युवक को छोड़ने के नाम पर पांच लाख रुपया देने की बात कही जा रही थी। मामला गंभीर देख मामले की जानकारी महुदा इस्पेक्टर को दी गयी।आरोपी युवक विक्रांत रजवार युवती को रखने के लिए तैयार नहीं था। मालूम हो कि छह माह की गर्भवती व यौन शोषण की शिकार पीड़िता युवती ने सोमवार को आरोपी युवक के बिरुद्ध मंदिर में झूठी शादी रचाने, परिजनों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत लंबे समय से यौन शोषण करने, बार बार गर्भपात करवाने व छह माह की गर्भवती होने के बाद साथ रखने से इंकार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत देकर उचित कार्यवाई की मांग की थी।
Related Posts
BAGHMARA | जनशक्ति दल सुप्रीमो सूरज महतो ने किया बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का सघन दौरा, मिल रहा है भरपूर समर्थन
KATRAS | मंगलवार 10 अक्टूबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों का जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने…
Baghmara Assembly Election || श्याम बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने अपने पक्ष में मांगा वोट
Baghmara Assembly Election || बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सिजुआ के जोगता श्यामबाजार में जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो…
BAGHMARA : संपर्क अभियान के आठवें दिन बाघमारा के हाथूडीह पहुंचे जनशक्ति दल के अध्यक्ष का कारवां
श्री महतो ने बताया कि पंचायत के बचे हुए सभी गांवों का उन्होंने दौरा किया। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। इसपर सभी लोगों ने भरपूर साथ देने का वादा किया। इस बीच गांववासियों ने अपने यहां की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। श्री महतो ने कहा कि दौरा करने से पता चल रहा है कि गांवों में अभी भी विकास की किरणें नहीं पहुंची है।