बाघमारा : इन दिनों जिला प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर बाघमारा के हुरसोडीह एवं बरोरा के पोचरी में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी जारी है. बताते चले की दुपहिया वाहन इत्यादि से कोयला डंप कर रात के अँधेरे में फर्जी कागजातों के जरिये लाखों का कोयला बाहर भेजा जाता है. बताते हैं की जिला प्रशासन की लाख दबिश के बावजूद भी कोयला तस्करी का खेल यहाँ जोरों से जारी है. अवैध माइनिंग के जरिये जमा कोयला जिले के कई भट्टा में खपाया जा रहा है. इसके अलावे दो नंबर का डिस्को पेपर के जरिये कोयला बाहर भेजा जाता है.
Related Posts
BAGHMARA : बाघमारा में बहाएंगे विकास के साथ-साथ समभाव-सद्भाव की धारा-सूरज महतो
लोगों ने दल के अध्यक्ष को गांव की समस्या से अवगत कराया। पिछले पंद्राह वर्षों में बाघमारा का विकास क्यों नहीं हो सका, इसपर श्री महतो ने प्रकाश डाला। श्री महतो ने गांववासियों से कहा कि बाघमारा के गांवों का वास्तविक विकास के लिए परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने कहा कि पुर्वती जनप्रतिनिधियों के नकारापन और नकारात्मक रवैए के कारण आज भी बाघमारा के गांव विकास के किरणों से कोसों दूर है।
BAGHMARA | बाघमारा थाना परिसर के शिव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव अनुष्ठान में शामिल हुए गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, की क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp BAGHMARA | बाघमारा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर…
BAGHMARA : जनशक्ति दल का बहुआयामी कार्यक्रम जनशक्ति संपर्क अभियान का हुआ आगाज, समाज में समरसता कायम करने के लिए घर-घर मांगे जाएंगे ‘ एक मुट्ठी चावल‘
जनशक्ति संपर्क अभियान उनका एक बहुआयामी कार्यक्रम है। इसके तहत वे विधानसभा क्षेत्र के पत्येक पंचायत व वार्ड के गांवों-मोहल्लों में जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलेंगे और संगठन के उद्देश्यों और विचारधारा से लोगों को अवगत कराएंगे। श्री महतो ने कहा कि लोगों के समक्ष आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए अपनी भागीदारी हेतु दावेदारी पेश करेंगे।