DHANBAD | तीज त्योहारों के मौसम में नारी सशक्तिकरण एवं वित्त प्रबंधन हेतु मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा आगामी 8 और 9 जुलाई को धनसार स्थित होटल सिद्धि विनायक में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन करने जा रही है। शुक्रवार को समिति की अध्यक्ष संजू डालमिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेला से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया उद्घाटन समारोह शनिवार सुबह 11 बजे होगा. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेले में जयपुर,दिल्ली,लखनऊ,बेंगलोर, मुंबई, बनारस, मुज्जफरपुर, कोलकाता के अलावे झारखण्ड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद आदि शहरों से कुल 70 स्टॉल लगेंगे.कोयलांचल वासियों के लिए इस विशाल मेले में लुभावनी राखियां, भगवान की पोशाक, गहने व बंदनवार डिजाइनर बनारसी हैँडलूम सिल्क सांड़ियां, लेडीज इंडियन एवं इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज, लखनवी सूट्स, अनुठे किड्स वियर, मेंसवेयर, फूटवेयर, आकर्षक ज्वेलरी, होमडेकोर आईटम, गिफ्ट आईटम, गिफ्ट हैंपर, होममेड, कॉस्मेटिक्स, केक, चॉकलेट, बनारस व आसनसोल का पापड़, अचार, मुरब्बा और तंजौर पेंटिंग की कलात्मक वस्तुओं का अपार संग्रह रहेगा. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए ड्राइंग, गेम्स, नेल आर्ट, हाउजी के साथ साथ लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था रहेगी. सचिव प्रीति अग्रवाल ने बताया कि मेल से जो भी आय होती है उससे समिति के स्थाई प्रोजेक्ट मेंटेनेन्स एवं सामाजिक और धार्मिक कार्य में व्यय करते हैं. समिति सामाजिक कार्यों में हमेशा ही अग्रसर रहती है. कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने कहा कि मेले कि आरंभिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्मिला गुटगुटिया, निर्मला तुलस्यान,अरुणा भगानीया, किरण गोयंका, विमला बंसल,शारदा बजाज, सुधा खेतान,अनी तामिश्रा,कल्पना पटौदिया, मंजू अग्रवाल,सारिका सिंघल,बबिता पोद्दार,सिनी,अंजू गुप्ता,वीना गिंदौड़िया, किरण अग्रवाल हेलिवाल, अन्नपूर्णा हड़ेदिया,सुषमा केजरीवाल,सुनीता झुंझुनवाला मीतू,मोनिका, मैना भोजगढ़िया,श्वैता, अभिलाषा उपस्थित थी.
Related Posts
DHANBAD | जनसमस्याओं के विरोध में भाजयुमो का एक दिवसीय धरना
DHANBAD | शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में धनबाद जिले…
DHANBAD | डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
DHANBAD | रविवार को डी ए वि पब्लिक स्कूल कोयला नगर धनबाद में शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला…
DHANBAD | परीक्षा देने गई छात्राओं की बैग से मोबाइल चोरी, मीडियाकर्मियों को सुनाया व्यथा
DHANBAD | SSLNT महिला कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्राओं के बैग से उनके मोबाइल, सर्टिफिकेट, पैसे और अन्य सामान…