KATRAS | रानी बाजार स्थित श्री कृष्णा मातृ सदन में दिनांक 16 जुलाई दिन रविवार को मुफ्त कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम झारखण्ड कैंसर सेंटर राँची, श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास एवं धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। कार्यक्रम में रांची के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार सौरव भाग लेंगे। उक्त जानकारी शुक्रवार को बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा के आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कोयलांचल की सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ शिवानी झा, धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की प्रिसिडेंट डॉ गायत्री सिंह, डॉ विश्वनाथ चौधरी एवं धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की महासचिव डॉ नेहा प्रियदर्शिनी एवं न्यूट्रनिस्ट मनीषा मीनू ने दी। डॉक्टर शिवानी झा ने प्रेसवार्ता में बताया कि उक्त मुफ्त कैंसर जांच शिविर में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 9199791853 (मीना) 9262204010 (सोनी) पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। डॉक्टर शिवानी झा ने बताया कि शिविर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर समेत सभी प्रकार के कैंसर की मुफ्त जांच होगी। धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की प्रिसिडेंट डॉ गायत्री सिंह ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण कम उम्र के युवतियों में काफी संख्या में पाया जा रहा है। समय रहते अगर इसका पता लगा लिया जाए तो इस रोग के गंभीर होने से बचा जा सकता है। धनबाद ऑब्स एंड गायनी सोसाईटी की महासचिव डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा क्रि शर्म और झिझक के कारण बहुत सारी महिलाएं बीमारी के बारे में परिवार के सदस्यों को नहीं बताती है। नतीजतन बीमारी व्यापक रूप ले लेती है। प्रेसवार्ता के मौके पर समाजसेवी विजय झा, गौतम मंडल, अनंत श्रीकृष्णा, सुरोजित बनर्जी, मुन्ना झा, धीरज सिंह आदि भी मौजूद थे।
Related Posts
KATRAS : शहादत दिवस पर महान क्रान्तिकारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
र्वप्रथम शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि दी।सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निमाई मुखर्जी, उमेश ऋषि, नरेश दास, बिष्णु कुमार, परवेज इकबाल, नारायण प्रजापति, धर्मजी, प्रदीप महतो, साजन महतो, संजय महतो, हरीश बाउरी, अमर बाउरी, राकेश महतो, चरामदास भुइंया, अमृत महतो आदि दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। झामुमो सहित कई संगठनों के नेतागण ने श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रतिनिधि अजय राणा एवं डेकोरेशन एसोसिएशन के बिल्लु दा ने प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
महाप्रबंधक कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद एसटीजी डेको में झामुमो का हड़ताल समाप्त
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास. छाताबाद कैलूडीह स्थित एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कंपनी…
शोक संवेदना : पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओपी लाल की पत्नी के निधन की सूचना पाकर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, अशोक लाल का बंधाया ढांढस
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp शोक संवेदना | कतरास: पूर्व मंत्री स्व ओपी…