BAGHMARA | सोमवार 6 नवंबर को जनशक्ति दल के बैनर तले एक बैठक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ स्थित बांसजोड़ा पंचायत में हुई। बैठक में मुख्य रूप से दल के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे। बैठक को संबोधन करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी हैं। क्षेत्र के नौजवान रोजगार के अभाव में हताश हैं, जिसका फायदा लोग उठा रहें। युवाओं को गैरकानूनी कार्यों की ओर धकेला जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण बाघमारा अपराधिक चरित्र के लोगों के लिए चारागाह बन गया है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के लोग आशा और विश्वास की निगांहो से जनशक्ति दल की ओर देख रहा हैं। यही वजह है कि दल से लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। श्री महतो ने आगे कहा कि आपकी इस उम्मीद को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा। हमें बाघमारा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो दुख के बादल छटेंगे और खुशी का बहार आएगा। रोजगार श्रृजन को लेकर हमने एक व्यापक ब्ल्यू प्रिंट तैयार की है।
Related Posts
BAGHMARA | बाघमारा कॉलेज में परीक्षा दे रही छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले प्रोफेसर को प्राचार्य ने परीक्षा कार्य से किया निलंबित
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp BAGHMARA | बाघमारा कॉलेज में परीक्षा दे रही…
बाघमारा के डुमरा गेस्ट हाउस में बाघमारा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक में जनसंवाद यात्रा की सफलता पर चर्चा
विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार व झारखंड आंदोलन के सेनानियों से भी मिलने को कहा गया। प्रबुद्धजनों से एक मुलाकात, अपनों के साथ कार्यक्रम भी करने का टास्क दिया गया है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा संगठन से उपर कोई नही है संगठन है तभी विधायक और सांसद है।
BAGHMARA : युवाओं की स्थिति पर जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महता ने जतायी चिंता, कहा-परिवर्तन के लिए अवाम को खुलकर आना होगा सामने
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बाघमारा: आस्था व उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा…