JHARIA | स्वर्गीय निर्मल कुमार चक्रवर्ती के 30 वीं पुण्यतिथि‍ मनी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

JHARIA | शहिद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, शहिद हम तुम्हें नहीं भूलेंगे आदि नारों के साथ कुइयां कोलियरी में स्वर्गीय निर्मल कुमार चक्रवर्ती के 30 वां पुण्यतिथि मनाया गया। सर्व प्रथम उनके तस्वीर पर उनकी पत्नी कानन देवी भाई मनोहरण चक्रवर्ती,एवं यूनियन प्रतिनिधि के लोग माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय नेता ए एम पाल एवं मासस के केंद्रीय नेता बबलू महतो ने कहा कि आज ही के दिन 1993 में माफिया तत्व के लोगों ने कामरेड निर्मल कुमार चक्रवर्ती की हत्या इसी स्थान पर कर दी। उनका कसूर बस इतना था कि वे रंगदारों का विरोध किया माफिया तत्व के लोग ट्रक लोडिंग के नाम पर रंगदारी ले रहे थे । निर्मल चक्रवर्ती ने रंगदारी नहीं दी तो उनका हत्या कर दी गई। हत्या के खिलाफ इस क्षेत्र में आंदोलन हुआ और आज रंगदारी मुक्त मजदूर काम कर रहा है। हम लोगों जब उनके बताया हुआ रास्ते पर चलेंगे तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज फिर से एक बार प्रबंधन और सरकार मिलकर निजीकरण की ओर कोल इंडिया को ले जा रही है इसके खिलाफ फिर एक बार किसान और मजदूर को एकत्रित होकर लड़ना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रहलाद महतो ने किया। मौके पर तुलसी रवानी, आशीत कुमार, चटर्जी देवरंजन, दास , सुभाष कुमार, निताई माजी, उमाशंकर वर्मा, पतित पावन माजी , भगवान पासवान,प्रभास पाल आदि थे।इधर आमटाल मोड़ स्थित निर्मल चक्रवर्ती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *