
BAGHMARA | शुक्रवार 29 सितंबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो खरखरी पंचायत के मुखिया कुन्दन कुमार रजक से औपचारीक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुखिया जी से बाघमारा की राजनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस बीच श्री महतो ने मुखिया जी को संगठन के विचारों से अवगत कराया। कहा गया कि बाघमारा के जनप्रतिनिधियों के द्वारा यहाँ की जनता को झूठी केस मुकदमे में फंसाने का काम किया जाता है। बाघमार के जनता मुझे सेवा करने का मौका दिया तो यह सब कुटनीतियों से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। मौके पर प्रेम तिवारी, राजकुमार तिवारी, सुरेश सिंह, देबू सिंह आदि लोग शामिल थे।