BAGHMARA | बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के निचितपुर-2 खोनाठी रथटांड गांव में जनशक्ति दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो मौजूद थे। इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने श्री महतो का भव्य स्वागत किया। मौके पर बुजुर्ग महिलाओं का उत्साह देखते हुए बन रहा था। सभी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आपको विधानसभा पहुंचाने के लिए हम हर संभव मेहनत व सहयोग करेंगे। श्री महतो ने वहां मौजूद सभी महिलाओं एवं पुरुषों से कहा मुझे आप लोग सेवा करने का मौका देंगे तो मैं निश्चित तौर पर आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। श्री महतो ने कहा मैं जनता की सेवा करने के लिए ही राजनीतिक में आया हूं।
Related Posts
BAGHMARA : ग्यारहवें दिन जनशक्ति दल का कारवां पहुंचा हरिणा पंचयात, समर्थन उठे सैंकड़ों हांथ, बोले सूरज महतो-विकास के किरणों से कोसों दूर है बाघमारा के गांव
श्री महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का यही प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा तो बाघमारा में परिवर्तन लाने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के गांव और कॉलोनी विकास के किरणों से कोसों दूर है। अगर चुनाव में सफलता मिली तो यहां की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा सुधारी जाएगी।
BAGHMARA | हरिणा में विराट कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
BAGHMARA | बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के द्वारा हरिना स्थित सुभाष भवन में शनिवार की संध्या अखिल भारतीय कवि सम्मेलन…
BAGHMARA | बाघमारा प्रखंड के बड़ा पांडेडीह में कांग्रेस का मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन
‘तालाब का पानी बदल दो, क्योंकि कमल के फूल मुरझाने लगे हैं‘: संतोष सिंह Telegram Group Join Now Instagram Group…