DHANBAD | जहां पूरा देश दिवाली मना रहा हो वही देश के विभिन्न क्षेत्रों से पढ़ने वाले आईआईटी आईआईएम के विद्यार्थी दिवाली को कैसे भुल सकते है। दिवाली पर कैंपस परिसर में ही जूनियर सीनियर्स सभी विद्यार्थी एक साथ इकट्ठे होकर दिवाली मनाई सभी विद्यार्थी अलग-अलग समूह में आतिशबाजी की, आईआईटीयंस ने कैंपस के सड़कों पर रंगोली भी बनाई, दीये से पूरे परिसर को सजाया भी गया, दिवाली के समापन उत्सव में लोअर ग्राउंड में सभी विद्यार्थी सामूहिक रूप से आकाशदीप भी छोड़े और एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। आईआईटी आईआईएम के स्टूडेंट्स जिमखाना के चेयरपर्सन, नीलोत्पल राय, ने कहा, “हमने आईआईटी आईआईएम छात्रों के लिए ‘लाइटेन अप द कैम्पस,’ ‘लाइटिंग अप द स्काई,’ और रंगोली प्रतियोगिता जैसे दीपावली उत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया, ताकि वे अपने घर से दूर न होने का महसूस करें।” छात्रों ने सभी घटनाओं में बड़ी संख्या में भाग लिया और बहुत मजा किया। यह बेशक एक यादगार दीपावली रही।
Related Posts
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का एवं श्रीबेला प्रसाद का धनबाद आगमन 10 सितंबर को, संवाद आपके साथ कार्यक्रम में लेंगे
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार…
DHANBAD : पहला कदम में पांच दिवसीय दिव्यांगता जागरूकता अभियान का शुभारंभ, प्रथम दिन दिव्यांग बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच
पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन गोल्फ ग्राउंड से रणधीर वर्मा चौक तक लोगो दिव्वयंगता जागरूकता रैली निकाली जाएगी जो दिव्यांग बच्चों के उत्थान के प्रति प्रेरणादाई और लोगो को काफी आकर्षित करेगी।
DHANBAD | 29 वीं शहादत दिवस पर शहीद मणींद्रनाथ मंडल की प्रतिमा का किया गया अनावरण, झामुमो के वरीय जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि
DHANBAD | शहीद मणींद्रनाथ मंडल के 29 वां शहादत दिवस पर मंगलवार को सरायढेला स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्प…