KATRAS | धनबाद बार चुनाव में महासचिव पद पर पुनः जीत दर्ज करने वाले अधिवक्ता जितेंद कुमार का कतरास थाना चौक पर जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव समेत दर्जनों लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर चुन्ना यादव जितेंद कुमार को मुंह मीठा कराकर और माल्यार्पण कर जीत की बधाई दी। मौके पर अनिल केडिया, बबलू बर्मन, जावेद रजा, चिंटू खंडेलवाल, अमरनाथ स्वर्णकार, लक्की जैन, प्रशांत सिंह, अयोध्या ठाकुर, सन्नी भगत, प्रिंस गुप्ता, संजय साव, मोहन कुमार, पिंटू अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, रॉकी जैन आदि ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
Related Posts
भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र गुहीबांध मुआयना करने पहुंचे जागो प्रमुख चुन्ना यादव, बीसीसीएल से किया भराई की मांग
कतरास: गुहीबाँध में हुवे भुंधसान स्थल पर मुवायना करने पहुंचे जागो संस्था के प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने…
अंराष्ट्रीय मजदूर दिवस: कतरास क्षेत्र के कई कोलियरियों में धूमधाम से मनाया गया मजदूर दिवस
कतरास। कतरास क्षेत्र के कई कोलियरियों में धूमधाम से मनाया गया मजदूर दिवस इस अवसर पर रामकनाली कोलियरी मुख्यालय गेट…
KATRAS : रास्ता काटने पहुँचे हिलटॉप कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों के विरोध के बाद वापस लौटे
ग्रामीण अनिता देवी एवं अन्य महिलाओं ने रास्ता काट रहे पोकलेन मशीन के आगे बैठ गई और मशीन को रोक दिया. जिसके बाद महिला सीआईएसएफ बलों ने बलपूर्वक अनिता देवी एवं अन्य को हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन झांसी की रानी की तरह संघर्ष कर रहे अनीता देवी को सीआईएसएफ के महिला जवान रास्ते से नही हटा सके. अनिता देवी एवं अन्य ग्रामीणों ने कंपनी के लोगों को रास्ता काटने नहीं दिया.