Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD : धनबाद जेल में बंद कुख्‍यात शूटर अमन सिंह की गोली...

DHANBAD : धनबाद जेल में बंद कुख्‍यात शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या, मारी गई तीन गोली

धनबाद: धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था. जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी जेल पहुंच गए हैं. मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. बता दें कि अमन सिंह नीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है. जानकारी के अनुसार शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर तीन गोली मारी गई है. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या और आपराधिक मामलों में जेल में था. जिले के व्यवसायियों, उद्योगपतियों एवं अन्य कारोबारी से कथित रंगदारी की मांग को लेकर दहशत पैदा करने के आरोपी अमन सिंह को सजा दिलाने में धनबाद पुलिस एक बार फिर नाकाम रही थी. धनबाद पुलिस अमन सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपी को अदालत में प्रमाणित करने में फिर सफल नहीं हो सकी थी. जिस वजह से कोर्ट ने उसे रिहा कर दिया. बता दें कि इससे पूर्व भी पुलिस कई मामलों में अमन सिंह के खिलाफ कोई ठोस सबूत अदालत में प्रस्तुत नहीं कर सकी, जिससे अमन सिंह कई मामलों में बाइज्जत रिहा हो गया. https://vartasambhav.com/dhanbad-dhnbad-jel-men-phlee-bar-kisee-kaidee-kee-huee-htya/ शनिवार को रंगदारी के एक अन्य मामले में अदालत ने अमन सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शिवम चौरसिया की अदालत ने अमन सिंह को रिहा करने का आदेश दिया है. अमन सिंह फिलहाल पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या एवं आपराधिक मामलों में जेल में बंद है. अमन सिंह, जेल में बैठकर रंगदारी के अलावा सुपारी किलिंग करवाता था. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर जेल के बाहर से मई, 2021 में अमन सिंह को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस को सुपुर्द किया था. मगर पुलिस शायद यह नहीं जानती थी कि यही अमन सिंह आने वाले समय में धनबाद में आतंक का पर्याय बन जाएगा. अमन गैंग सिर्फ धनबाद व बोकारो के व्यापारियों से रंगदारी ही नहीं वसूल रहा है, बल्कि सुपारी लेकर लोगों की हत्याएं भी कर रहा था. अमन सिंह गैंग ने गुजरात वालसाड के बीजेपी नेता शैलेश पटेल की हत्या भी करवाई थी. सुपारी लेकर उसके गैंग के आजमगढ़ निवासी वैभव यादव व अयोध्या निवासी आशीष उर्फ सत्यम ने दो और शूटरों के साथ मिल कर शैलेश पटेल को छलनी कर दिया था. वहीं,आसनसोल के बीजेपी नेता राजू झा की हत्या भी अमन गैंग ने ही करवाई थी. दोनों मामले में अमन गैंग ने सुपारी किलिंग की. इसके अलावा, बरवाअड्डा कुर्मीडीह निवासी राजकुमार साव की हत्या भी एक सुपारी किलिंग थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments