धनबाद : कुख्यात अपराधी अमन सिंह की अंततः धनबाद जेल में हत्या कर दी गई। उसने कुछ दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी. शनिवार को अचानक धनबाद जेल में पगली घंटी बजी. फिर क्या था. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी जेल की ओर दौड़े. जेल में उसे गोली मार दी गई मृत्यु तो उसकी गोली लगने के तुरंत बाद ही हो गई लेकिन एसएनएमसीएच लाने के बाद चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। https://vartasambhav.com/dhanbad-dhnbad-jel-men-band-kukh-yat-shootr-amn-sinh-kee-golee-markr-htya-maree-gee-teen-golee/जानकारी के अनुसार उसकी मृत्यु आधा दर्जन गोली लगने की वजह से हुई बताई गई है. गोली कैसे लगी, किसने चलाई और पूरे मामले में पुलिस पदाधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। धनबाद जेल के इतिहास में कैदी की हत्या की यह पहली घटना है। इस बारे में अभी तक प्रशासन या पुलिस सही स्थिति बताने में परहेज कर रही है पुलिस मामले की तरह में जाने की कोशिश कर रही है। अमन पर डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या का मामला भी चल रहा इसके अलावा वह हत्या रंगदारी के कई मामले में चिन्हित था कुछ दिन पहले उसने आशंका जाहिर कर दी थी कि उसकी हत्या हो सकती है।
Related Posts
JHARIA | जियलगोरा परियोजना में गर्म कोयला के गिरने से युवक झुलसा
DHANBAD | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा तीन नंबर इंदिरा आवास निवासी अमीन (35) वही के आउटसोर्सिंग परियोजना में गर्म…
धनबाद:छोटा गुरुद्वारा हाल में रेडक्रॉस सोसाइटी सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर का कांग्रेस नेता ने किया उद्घाटन
रक्तदान-महादान, इससे बचाई जा सकती है कई जिंदगियां:रणविजय सिंह धनबाद: जोड़ाफाटक रोड़ स्थित छोटा गुरुद्वारा हाल में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी…
त्रासदी : मुरलीडीह 20/21 कोलियरी अंतर्गत 13 नंबर धोड़ा में भू-धंसान की सूचना पर निरीक्षण करने पहुंचे सांसद प्रतिनिधि
सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी ने पश्चिमी झरिया (मुनिडिह) के महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी से दूरभाष पर बात कर अतिशीघ्र उचित कार्रवाई व मुआवजा देने की मांग की।