DHANBAD | सेवा और समर्पण संस्था हमेशा समाज के साथ चला है, और हमेशा समाज मे कुछ नया करते आया है, झारखण्ड समेत पूरे देश मे जिस तरह से महिलायें और लड़कियों के साथ अत्याचार हो रहा है, उस अत्याचार पर रोक लगाने के कुछ प्रयास हमलोगों की संस्था सेवा और समर्पण ने सेल्फ डिफेंस कोर्स निःशुल्क करने की योजना बनाई है, सेवा और समर्पण द्वारा निःशुल्क श्री गौरी शंकर प्रसाद सेल्फ डिफेन्स कोर्स महिलाओं और बच्चों को देने की योजना बनाई है ये सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग 6 महीने का कोर्स है, ट्रेनिंग बाद आत्मविश्वास के साथ महिलाओं में अपना बचाव करने की क्षमता के साथ किसी भी परिस्थिति मे अपने बचाव का विश्वास बढ़ जाने की क्षमता बढ़ जाएगी, कराटे कोर्स कराने के लिए झरिया से अनुराधा मैडम आएंगे जिन्होंने ब्लैक बेल्ट लेकर अपना ट्रेनिंग पूरा किया है. निःशुल्क कोर्स जो आगामी 06 अगस्त 2023 को गौल्फ ग्राउंड मे उद्घाटन के साथ शाम 3 बजे शुरुआत किया जायेगा. प्रेस वार्ता मे उपस्थित सा सिंह मनीषा सिंह,कीर्ति किरण, अनुराधा, रितु सोनी वर्मा पंकज वर्मा सुधा मिश्रा अनीशा जी इत्यादि मौजूद थे.
Related Posts
DHANBAD | धनबाद के नए रेल एसपी स्वर्गियारी ने पदभार ग्रहण किया, सुरक्षा अधिकारियों को दिया निर्देश
कहा- दुर्गापूजा के दौरान स्टेशनों व ट्रेनों में चौकसी बरतें, नए रेल एसपी मनोज स्वर्गियारी का स्वागत करते रेल डीएसपी…
DHANBAD : ट्रैफिक व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी, ब्लैक शीशे वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई
जिले के ट्रैफिक व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी अजित कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस की टीम सड़कों पर उतरी और पूरे शहर का जायजा लिया गया. इस दौरान वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, DSP विधि व्यवस्था अरविंद बीन्हा, डीएसपी अमर पांडे ,धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता, सराय ढेला थाना प्रभारी विनय कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एक साथ निकले जहाँ मेमको मोड़ के समीप एक काले रंग के स्कॉर्पियो JH10CN 0027 जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी थी उसे रोक कर तत्काल शीशे से काली फिल्म हटाने को कहा गया और जुर्माना लगाया गया.
DHANBAD | विधायक राज सिन्हा ने किया सड़क का उद्घाटन
DHANBAD | शुक्रवार 30,जून को ठाकुर कुल्ही वार्ड संख्या-21 में झंडा चौक से लेकर अशोक कुमार के घर तक सड़क…