
DHANBAD | सेवा और समर्पण संस्था हमेशा समाज के साथ चला है, और हमेशा समाज मे कुछ नया करते आया है, झारखण्ड समेत पूरे देश मे जिस तरह से महिलायें और लड़कियों के साथ अत्याचार हो रहा है, उस अत्याचार पर रोक लगाने के कुछ प्रयास हमलोगों की संस्था सेवा और समर्पण ने सेल्फ डिफेंस कोर्स निःशुल्क करने की योजना बनाई है, सेवा और समर्पण द्वारा निःशुल्क श्री गौरी शंकर प्रसाद सेल्फ डिफेन्स कोर्स महिलाओं और बच्चों को देने की योजना बनाई है ये सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग 6 महीने का कोर्स है, ट्रेनिंग बाद आत्मविश्वास के साथ महिलाओं में अपना बचाव करने की क्षमता के साथ किसी भी परिस्थिति मे अपने बचाव का विश्वास बढ़ जाने की क्षमता बढ़ जाएगी, कराटे कोर्स कराने के लिए झरिया से अनुराधा मैडम आएंगे जिन्होंने ब्लैक बेल्ट लेकर अपना ट्रेनिंग पूरा किया है. निःशुल्क कोर्स जो आगामी 06 अगस्त 2023 को गौल्फ ग्राउंड मे उद्घाटन के साथ शाम 3 बजे शुरुआत किया जायेगा. प्रेस वार्ता मे उपस्थित सा सिंह मनीषा सिंह,कीर्ति किरण, अनुराधा, रितु सोनी वर्मा पंकज वर्मा सुधा मिश्रा अनीशा जी इत्यादि मौजूद थे.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें