झरिया। क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह के अनुशंसा पर झरिया में डीएमएफडी योजना अंतर्गत स्वीकृत “झरिया केंदुआ मेन रोड से भालगोरा 05 नं रूरल बस्ती भाया शिमलाबहाल पथ के निर्माण कार्य” का विधिवत शिलान्यास विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के द्वारा धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के गरिमामई उपस्थिति में शनिवार को नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया गया। निर्माण कार्य के संबंध में विधायिका श्री सिंह ने बताया कि यह पथ डीएमएफटी द्वारा स्वीकृत है, 1.70 किलोमीटर इस पथ के निर्माण से लोगो को आवागमन में काफी सुविधा होगी। 1700 मीटर पथ में 100 मीटर का गार्डवाल तथा एक पुलिया का निर्माण होना है। जिसकी प्रक्कलित राशि 01 करोड़ 77 लाख है, कार्य का क्रियान्वयन ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल धनबाद द्वारा कराया जाना है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, राजकुमार अग्रवाल,शेख सुलतान, राजा अंसारी, अकील अंसारी, छोटू यादव, गाजी अंसारी, फारूक अंसारी, जोगी लोहार सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
JHARIA : 1 करोड़ 77 लाख की लागत से होने वाली पथ निर्माण कार्य का झरिया विधायक किया शिलान्यास
