JHARIA | ड्यूटी में तैनात एसआईएस सुरक्षा गार्ड को अपराधियों ने हथियार से वारकर किया गंभीर रूप से घायल

JHARIA | जोड़ापोखर थाना अंतर्गत शनिवार की देर रात डिगवाडीह डिस्पेंसरी में ड्यूटी में तैनात एसआईएस सुरक्षा गार्ड राम बाबू कुमार को अपराधियों ने हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद सुरक्षा बल के टीम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घायल श्री कुमार का जामाडोबा अस्पताल में इलाज कराया है। घटना कि सूचना जोड़ापोखर पुलिस को देकर सुरक्षा कि मांग कि गयी है । बताया जा रहा है कि छह सात की संख्या में अपराधियों ने डिगवाडीह डिस्पेंसरी में लूट के इरादे से धावा बोल दिया । तैनात सुरक्षा गार्ड ने अपराधियों को देख शोर मचाते हुए विरोध किया। शोर सुनकर मुहल्ले को लोग जमा होने लगे। लोगों को आते देख अपराधकर्मियों ने आक्रोश में आकर धरधार हथियार से वार कर दिया। जिससे उसके सिर के नीचे फट गया। सुरक्षा गार्ड ने तत्काल कंट्रोल रूम को खबर दिया। पुलिस को भी सूचना डी गई। पुलिस के आने के पहले अपराधी भाग निकले । घटना के बाद कॉलोनी में रहने वाले कर्मी एवं लोगो ने बताया कि क्षेत्र पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। आए दिन बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *