September 19, 2023

KATRAS | कतरास एवं आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मोहर्रम संपन्न हो गया. कतरास छाताबाद, गुहीबांध,अंगारपथरा, सिजुआ,श्यामडीह,छडीदारडीह, आदि क्षेत्रों में ताजिया निकाली गयी. कतरास बाजार मस्जिद मोहल्ला का ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा.

मोहर्रम पर जगह जगह खिलाड़ियों ने एक से बढकर एक करतब दिखाये. मस्जिदों को सजाया गया.जगह-जगह इमामबाड़ा में लोगों ने इबादत की.कतरास बाजार मस्जिद मोहल्ला में मोहर्रम पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रजापति, कतरास थानेदार रणधीर कुमार आदि को कमेटी के लोगों ने पगडी पहनाकर सम्मानित किया. कतरास बाजार से ताजिया निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों का होते हुए टंडाबस्ती स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया. जुलूस में डा स्वतंत्रत कुमार, गुड्डू वर्मा , विष्णु चौरसिया, उदय वर्मा, मुन्ना खान,कांग्रेस के जिला प्रवक्ता जावेद रजा, महेश अग्रवाल नित्यानंद दे ,मो शकील,मुन्ना सिद्दिकी, रंजीत जयसवाल, अनुराग बजरंगी, लालू भगत,विष्णु चौरसिया, रिकू,अमर स्वर्णकार, दीपक शर्मा, पपु खान,मो मुख्तार,मो लालू,मो राजू,मो नदीम,मो मोनू शामिल रहे. छाताबाद में अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.मौके पर मो शहाबुद्दीन, मो मासुम खान,मो फैयाज अहमद, जियाउल हक, मो अबूलेश, रघुनाथपुर मुखिया मो अल्ताफ मो अख्तर,मो, नियाज, मो रियाज मोहम्मद गुल्लू मोहम्मद नदीम, मोहम्मद मुन्ना खान ,मोहम्मद मुमताज ,आदि शामिल थे.

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *