JHARIA | धर्मशाला रोड स्थित झरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में सोमवार को सांप घुसने की सूचना पर ब्रांच में हड़कंप मच गया। बैंक के कर्मी से लेकर ग्राहकों में सुबह से ही डर का माहौल है। हालांकि बैंक के कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाई और साँप को पकड़ना भी चाहा लेकिन साँप बैंक के बैटरी रूम में घुस गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने बैटरी रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर सांप को निकालने के लिए स्नेक कैचर मंतोष को बुलाया । मंतोष बैंक के चारों ओर सांप को खोजा लेकिन सांप कही दिखाई नहीं पड़ा। उसके बाद मंतोष निकल पड़ा। बैंक के कर्मियों ने बताया कि जब तक सांप नहीं निकलता है। तब तक काम करने में डर लग रहा है। हालांकि बैंक में घुसे साँप किस प्रजाति का है।आकलन कोई भी कर्मचारी नही कर पा रहा था। समाचार लिखे जाने तक साँप नहीं निकला है।
Related Posts
JHARIA : हाई पावर कमेटी के वेतनमान की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों के हड़ताल हुआ समाप्त
हाई पावर कमिटी के वेतनमान की मांग को लेकर 6 नंबर साइडिंग मे कार्यरत असंगठित मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर तिसरा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा के पहल पर शनिवार को थाना परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता कराई गई।
JHARIA : घनुडीह ओपी में चल रहे पुल निर्माण के ढलाई कार्य को निरीक्षण करने पहुंची विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह, जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का दिया आदेश।
झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली झरिया-बलियापुर मुख्य सड़क का नव निर्माण और चौड़ीकरण कार्य लगभग अंतिम चरण में है।
JHARIA | कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति तथा कोयलांचल पत्रकार संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का किया गया आयोजन
असर्फी अस्पताल का रहा भरपूर सहयोग Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA |…